15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव वाले स्थानों पर तत्काल पंप सेट से निकाली जायेगी पानी

जलजमाव को लेकर मुख्यपार्षद ने सभी वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक

अमदाबाद. नगर पंचायत कार्यालय अमदाबाद में मुख्य पार्षद बबलू मंडल की अध्यक्षता एवं कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान व उप मुख्य पार्षद पृथ्वी मंडल की मौजूदगी में वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की गयी. बैठक में नगर पंचायत की विभिन्न वार्डों में जन समस्याओं को लेकर व अन्य योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान नगर पंचायत अमदाबाद के विभिन्न वार्डों में जल जमाव व साफ सफाई सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि वार्डों में जल जमाव की समस्या है. वहां पर कच्ची नाले के माध्यम से या पंप सेट से तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जायेगी. जहां अधिक जल जमाव की समस्या है. वहां पर प्राक्कलन बनाकर पक्की कारण नाला का निर्माण कर समस्या का निदान कराया जायेगा. मौके पर मुख्य पार्षद बबलू मंडल ने बताया कि बैठक के दौरान नगर पंचायत अंतर्गत जन समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही समस्याओं के निदान कैसे हो इस पर भी चर्चा हुई. मौके पर उपमुख्य पार्षद पृथ्वी मंडल, वार्ड पार्षद पीके रजक, चंद्रदीप पासवान, युगल किशोर शाह उर्फ जुगनू, मणिकांत मंडल, शेख अब्दुल कयूम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शेख मोशीम आलम, जानकी यादव, संजीव शाह, इनामुल हक, टोमी पाल, निरंजन महलदार, शेख संजार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें