22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव वाले वार्डों में पंपिंग सेट से की जायेगी जलनिकासी

- दो घंटे की बैठक में तीस से 35 पार्षदों ने बतायी अपने अपने वार्ड की समस्या

कटिहार. नगर विकास आवास विभाग की ओर से नगर इकाई को दिये पत्र के आलोक में जलजमाव से निबटने को लेकर मंगलवार को नगर निगम के सभाकक्ष में एक बैठक हुई. अध्यक्षता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. मौके पर एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल, नगर आयुक्त कुमार मंगलम, डिप्टी मेयर मंजूर खान, एसडीओ अमर कुमार झा, कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह, नगर प्रबंधक विनय कुमार, सफाई निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी, प्रधान सहायक सह होल्डिंग टैक्स प्रभारी परवेज सलीम, मनोरंजन कुमार, अभिषेक कुमार जिम्मी के साथ 30 से 35 वार्ड के पार्षद मौजूद रहे. करीब ढाई घंटें तक चली मैराथन बैठक में सभी पार्षदों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बरसात के दिनों में जिन-जिन वार्ड में जलजमाव की समस्या होती है. उस पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश देते हुए त्वरित कार्रवाई का आदेश संबंधित पदाधिकारियों को दी. इतना ही नहीं इस पर दूसरे दिन बुधवार से ही इस दिशा में लगकर कार्रवाई करने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि वार्ड में लगने वाले जलजमाव को लेकर निगम सरकार गंभीर है. जिन-जिन वार्ड में अधिक जलजमाव की समस्या होती है वहां पर पंपिग सेट लगाकर जलनिकासी की जायेगी. एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल ने नगर निगम क्षेत्र के वैसे वार्ड पर अधिक ध्यान देने की बात कही. जहां-जहां कई दिनों तक जलजमाव की समस्या से लोग जूझते हैं. नगर आयुक्त कुमार मंगलम ने जलजमाव से निबटने को लेकर की गयी आवश्यक तैयारी से अवगत कराया. साथ ही संबंधित कार्य के लिए रूपरेखा तैयार कर कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का निर्देश दिया. मौके पर 30-35 पार्षदों के साथ स्थायी शक्त कमेटी के सदस्य मौजूद थे.

एनजीओ के क्षेत्र में नाला सफाई के विरुद्ध पार्षदों ने किया हो हल्ला

एनजीओ के क्षेत्र में नाला सफाई समय पर नहीं होने और जगह-जगह सफाई के बाद नाला का स्लैब नाले के ऊपर नहीं रखने संबंधित कई मामलों को लेकर मेयर से अवगत कराया गया. इस दौरान वार्ड नंबर 33 के प्रमोद महतो, 25 के कैलाश शमा, 19 के लाडला, वार्ड नम्बर आठ के पार्षदों ने मेयर व नगर निगम आयुक्त को वार्ड में समस्याओं से अवगत कराते हुए जमकर हो हंगामा कर ध्यानाकृष्ट कराया. जिस पर महापौर ने गंभीरता से समस्याओं की निदान को लेकर आश्वासन दिया गया. जिन-जिन जगहों पर पंपिंग सेट लगाना है. उसकी भी जानकारी से अवगत कराया गया. बुडकाे द्वारा ड्रेनेज निर्माण में अनियमितता बरतने की भी शिकायत पार्षदों ने की.

इन वार्डों में अधिक होता है जलजमाव

बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में लगने वाले जगहों से अवगत कराया गया. भारी बारिश के बाद कमोवेश सभी वार्ड में जलजमाव की समस्या हो जाती है. लेकिन सबसे अधिक वार्ड नंबर एक मेडिकल कॉलेज से टीवी सेंटर, वार्ड नंबर दो में शमशेरगंज, कर्नल एकडमी के सामने इलाका से लेकर तेजा टोला, वार्ड नंबर 12 लोहिया नगर के आसपास, वार्ड नंबर सात के बुद्धुचक के आसपास के अलावा वार्ड नंबर 17, 19 एवं 21 में अधिक जलजमाव की समस्या से अवगत कराया गया. जहां तत्परता से पंपिंग सेट लगाकर निजात दिलाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें