झमाझम बारिश से नगर निगम की सड़कों पर जलजमाव, शहरवासी रहे परेशान

दुर्गास्थान व गामी टोला जाने वाली सड़क का रहा बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:49 PM

कटिहार. रविवार की सुबह हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर नगर निगम द्वारा की गयी तैयारी का पोल खोल कर रख दिया. करीब घंटा दो घंटे की बारिश से नगर निगम की विभिन्न सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में जहां परेशानी हुई. दूसरी ओर सिपाही परीक्षा को लेकर शहर में आये अभ्यर्थियों को भी परेशान होना पड़ा. मालूम हो कि निगम की ओर से बरसात को लेकर पूर्व में तैयारी के तौर पर नाला उड़ाही से लेकर नाला निर्माण तक करोड़ों रुपये खर्च किये गये. लेकिन नाला निर्माण के बाद भी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण हुई बारिश के बाद सड़क पर जलभराव हो गया है. जिसका नतीजा रहा कि लोगों को पानी के बीच होकर आवश्यक कार्य करना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी न्यू मार्केट सड़क पर लगाने वाले सब्जी व फल के दुकानदारों को हुई. बारिश के बीच ही किसी तरह अपना ठेला लगाया. इससे भी बुरा हाल दुर्गास्थान चौक व गामी टोला जाने वाली सड़क की रही. जहां जलजमाव होने के कारण लोगों के घरों के दरवाजे तक पानी प्रवेश करने लगा. हालांकि कुछ देर में जलजमाव से वार्ड वासियों को छुटकारा स्वत: मिल गया. केबी झा कॉलेज जाने वाली सड़क के दोनों किनारे जलभराव होने के कारण लोग परेशान रहें. रवि सिंह, सत्यम कुमार, ड्राइवर टोला के रविन्द्र कुमार समेत अन्य की माने तो वार्ड के नीचले भाग में हल्की बारिश में जलजमाव की समस्या हो जाती है.

ड्रेनेज निर्माण कार्य बंद होने से जगह- जगह लग रहा जलजमाव

वार्ड के लोगों की माने तो शहर में ड्रेनेज निर्माण कार्य चल रहा है. इन दिनों बंद होने के कारण खोदे गये गढ्ढे से मिट्टी बाहर छोड़ दिये जाने के कारण हल्की बारिश में ही गढ्ढे में पानी व धंसान की स्थिति आ जा रही है. जिसका नतीजा है कि जलनिकासी का रास्ता नहीं मिलने के कारण जहां-तहां जब तब जलजमाव की समस्या हो रही है. खासकर दुर्गास्थान से लेकर महमूद चौक तक निर्माण कार्य को लेकर ज्यादा परेशानी हो रही है. ड्रेनेज ऊंचा कर दिये जाने के कारण बीच सड़क नीचा होने के कारण जलजमाव की समस्या रह रही है. वार्ड के लोगों ने नगर प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र ही निर्माण कार्य कराने की मांग किया है.

कहते हैं नगर आयुक्त

शहर में विकास कार्य किये गये हैं. पूर्व में जिस कदर जलजमाव हुआ करता था. अब वैसा नहीं लग रहा है. नीचले कुछ जगहों पर जलभराव की समस्या है. जिसे बारिश से पूर्व व बाद में जलनिकासी की व्यवस्था कर दी जाती है. अधिक पानी लगने वाले जगहों से पंपसेट से पानी निकासी कर दी जा रही है.

कुमार मंगलम, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version