कटिहार. सुबह चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर में मौसम के बदलते मिजाज ने थोड़ी देर के लिए ही सही जमकर बारिश ने मौसम में काफी हद तक नरमी ला दी. हालांकि शुक्रवार को सुबह तेज धूप ने लोगों को अच्छा खासा परेशान किया. दोपहर बाद अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ और आसमान में काले बादल छा गया और देखते ही देखते जमकर बारिश शुरू हो गयी. हालांकि बारिश काफी देर तक नहीं हुई. लेकिन जितनी देर हुई उससे मौसम में काफी परिवर्तन सा हो गया. गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिली. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान घटकर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सुबह काफी देर तक गर्मी से लोग यूं ही परेशान रहे. बारिश के बाद मौसम में नरमी छायी. उनके बाद गर्मी से निजात मिली. दूसरी तरफ बारिश से लोगों को काफी परेशान भी होना पड़ा. शहर की कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ नगर निगम की ओर से शहर के कई स्थानों पर नाला निर्माण के कारण बारिश के बाद परेशानी और बढ़ गयी. सड़क पर पूरा कीचड़ फैल गया. जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. नाला बनाने के लिए खोदे गये गड्ढे में पूरी तरह से पानी भर गया. शहर का अस्थाई ऑटो स्टैंड परिसर भी तालाब में तब्दील हो गया है. जबकि शहर का दुर्गास्थान रोड, पानी टंकी चौक, बिनोदपुर, बनिया टोला, अड़गड़ा चौक, गली कूचा आदि सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. जिस कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. जबकि बारिश के कारण कई सड़क पर भी कीचड़ फैल गया. जिस कारण से लोगों को चलने में और परेशान होना पड़ा. शहर का न्यू मार्केट, बड़ा बाजार सब्जी मंडी में बारिश के कारण सब्जी विक्रेताओं और खरीदारों को भी काफी और परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि इस बारिश से किसान वर्ग काफी खुश नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है