सुबह-सुबह हुई हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना
बारिश होने से जिलेवासियों को गर्मी से मिली राहत, तापमान में आयी गिरावट
कटिहार. तेज धूप व गर्मी से परेशान हो रहे लोगों के लिए सोमवार का दिन सुहाना भरा रहा. सुबह-सुबह हुई बारिश व तेज हवा चलने की वजह से मौसम ने करवट ले ली. एका-एक तापमान नीचे लुढ़क गया और लोगों को पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली है. सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस की कमी आने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. जिसका असर बाजार में देखने को मिला. अन्य दिनों की तुलना में बाजार में पूरे दिन चहल-पहल रही. व्यवसायी वर्ग इससे काफी खुश है. लगातार पड़ रही गर्मी व तेज धूप की वजह से बाजार मंदी की चपेट में आ गया था. शहर व गांव के लोग घर से निकलने से परहेज कर रहे थे. जिसका सिधा असर बिक्री पर पड़ रहा था. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक तापमान में नरमी बनी रहेगी. मंगलवार व बुधवार को मौसम और ज्यादा सुहाना होने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद गुरुवार से तीन दिनों तक यानी शनिवार तक तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज होने का अनुमान है. रविवार से फिर तापमान में गिरावट शुरू हो जायेगी. इस बीच बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. यदि बारिश होती है तो किसानों को इसका लाभ मिलेगा. तेज धूप व गर्मी की वजह से मखाना की फसल को काफी प्रभावित किया है. किसान मखाना की खेती को बचाने के लिए लगातार पंप सेट से पटवन कर परेशान हो गये थे. बारिश होने से सब्जी के दामों के आयेगी कमी
तेज धूप के कारण हरी सब्जियों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा है. यही वजह है कि हरी सब्जियों के दामों में अत्यधिक वृद्धि हो गयी है. किसानों का कहना है कि बारिश होने के बाद पैदावार में बढ़ोतरी होगी और इसका असर बाजार में पड़ेगा. सब्जियों के अधिक आवाक होने से मूल्यों में गिरावट होगी और लोगों को सस्ते दामों में हरी सब्जी खाने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है