कटिहार मौसम ने एक बार फिर से अपना मिजाज बदल डाला है. रविवार से बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को गर्मी का भरपूर एहसास दिलाना शुरू कर दिया है. हालांकि पिछले कई दिनों से तेज हवा और कई जिलों में हो रही बारिश के कारण सप्ताह भर ऊपर से मौसम के मिजाज में पूरी तरह से नमी छाई रही थी. यहां तक की सूर्य का दर्शन भी दुर्लभ हो गया था. लेकिन एक बार फिर ने अब मौसम ने करवट ली है. इसके बाद से ही तापमान का पारा भी एकाएक ऊपर चढ़ गया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि सुबह सूर्य तो नहीं निकले. लेकिन 9 बजे के बाद जैसे ही सूर्य के दर्शन हुए टेंपरेचर बढ़ता चला गया. लोगों को गर्मी का भरपूर अनुभव हुआ. दोपहर में उमस भरी गर्मी से भी लोग काफी परेशान हुए. अप्रैल माह के शुरुआत होने के साथ ही चिल्लाती धूप लोगों को अच्छा खासा परेशान किया था. लेकिन बीच में मौसम की नरमी ने काफी हद तक लोगों को राहत पहुंचाया. लेकिन इधर दो दिन से बढ़ते तापमान के कारण लोगों को गर्मी का भरपूर एहसास होना शुरू हो गया है. ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए लोग अब बाजार में ठंडा खाद्य पदार्थ का सेवन करने को लेकर उनका रुझान देखा जा रहा है. इसके अलावा सोमवार को कड़ी धूप से बचाव को लेकर लोग छाता तो कई युवतियां सर पर दुपट्टा ओढ़े हुए अपना बचाव करते हुए नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

