Katihar news : बिजली समस्या को लेकर साप्ताहिक रोस्टर तैयार, बांटा बिजली मिस्त्री के लिए वार्ड

वार्ड में बिजली मरम्मत नहीं रहेगी स्थायी समस्या, नगर आयुक्त ने लिया कड़ा एक्शन

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 10:34 PM

कटिहार. नगर निगम के विभिन्न वार्डों में अब बिजली मरम्मत की स्थायी समस्या नहीं रहेगी. पूर्व में जहां आमजनों व पार्षदों को स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए लिखित शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा था. जिसे नगर आयुक्त संतोष कुमार ने गंभीरता से लेते हुए स्थायी समाधान के तहत साप्ताहिक रोस्टर जारी कर बिजली मिस्त्रियों को वार्ड आवंटित कर दिया है. पांच दिसंबर को जारी पत्र में बताया है कि कटिहार निगम क्षेत्रतर्गत नगर निगम द्वारा अधिष्ठापित एलईडी लाइटस की मरम्मत एवं रख रखाव के लिए प्रत्येक माह के लिए साप्ताहिक रोस्टर तैयार कर दिया गया है. रोस्टर के अनुसार एलईडी लाइटस की मरम्मत एवं रख रखाव के लिए बिजली मिस्त्री लगाये गये हैं. लाइट की मरम्मत व प्रशाखा प्रभारी द्वारा दिये गये अन्य कार्य बिजली मिस्त्री गाेपाल दत्ता, दिलीप सहनी, वरूण पासवान, शंभूनाथ झा, पीडब्लूडी कुली जयंत पासवान, सुनील कुमार झा को लगाया गया है. ओवरब्रिज व डिवाईडर पर लगे लाइट की मरम्मत एवं प्रशाखा प्रभारी द्वारा दिये गये अन्य कार्यों को बिजली मिस्त्री बलराम सिंह करेंगे. कार्यालय में बिजली संबंधित कार्य बिजली मिस्त्री बिट्टू सिंह करेंगे. इतना हीं नहीं सभी को निर्देश दिया गया है कि नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अधिष्ठापित एलईडी लाईटस की मरम्मत एवं प्रशाखा प्रभारी द्वारा दिये गये अन्य कार्यों को निष्पादित कर विद्युत प्रभारी को प्रतिदिन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है.

चार ग्रुप में बांटकर तैनात किये गये बिजली मिस्त्री

नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह में बिजली प्रशाखा द्वारा की जाने वाली कार्यों की साप्ताहिक रोस्टर के अनुसार सोमवार से लेकर शनिवार तक चार ग्रुप बनाया गया है. ग्रुप ए में सोमवार को वार्ड एक, तेरह, ग्रुप बी में वार्ड दो, पन्द्रह, ग्रुप सी में वार्ड तीन प्लस मुख्य सड़क व ग्रुप डी में वार्ड चार, पांच में मिस्त्री व लेबर, मंगलवार को ग्रुप ए में वार्ड छह, सात, ग्रुप बी में आठ व नौ, ग्रुप सी में वार्ड दस,ग्यारह और ग्रुप डी में बारह और चौदह, बुधवार को ग्रुप ए में वार्ड सोलह, सतरह, ग्रुप बी में 18, 19, ग्रुप सी में 20 व 21, ग्रुप डी में बाईस के साथ मुख्य सड़क, गुरुवार को वार्ड 23 और 24, ग्रुप बी में 25, 26, ग्रुप सी में 27 और 28 और ग्रुप डी में वार्ड 29 और तीस, शुक्रवार को ग्रुप ए में 31,32, ग्रुप बी में 33 और 34, ग्रुप सी में 35, 36, ग्रुप डी में 37 और 38 वार्ड, शनिवार को ग्रुप ए में वार्ड 39-40, ग्रुप बी में 41 और 42, ग्रुप सी में वार्ड 43 और 44 जबकि ग्रुप डी में वार्ड 45 के साथ मुख्य सड़क पर एलईडी लाईटस मरम्मत के लिए बिजली मिस्त्री को लगाया गया है. जबकि एक रिजर्व ग्रुप ई को रखा गया है. जिसके तहत पदाधिकारियों के आदेश पर लाइट मरम्मत एवं अन्य कार्य करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version