13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 एकड़ से ज्यादा जमीन में लगी गेहूं की फसल में लगी आग

लाखों के नुकसान का अनुमान

प्रखंड क्षेत्र के शीतलमनी व निमोल गांव के बीच बहियार में करीब 10 एकड़ से अधिक खेतों में लगे गेहूं की फसल में अचानक आग लग गयी. गेहूं की फसल में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. क्षेत्र के किसान अपने खेतों में लगे फसल बचाने के लिए इधर-उधर भागदौड़ करते रहे. चारों ओर अफरा- तफरी का माहौल बना रहा. जानकारी के अनुसार शीतलमनी गांव का रहने वाला जफरुल पिता अब्दुल रशीद के 13 बीघा खेत में लगी आग से गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. जबकि समसुल हक पिता मुजाहिद ग्राम निमोल के तीन बीघा खेत में लगे गेहूं की फसल में आग लगने से जलकर राख हो गया. उक्त बहियार में इस तरह से दर्जनों लोगों के खेतों में लगे गेहूं की फसल में आग की लपटे किसानों के साल भर की मेहनत जलाकर राख कर दिया. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें