Loading election data...

जिले में 51 केंद्रों पर मैट्रिक, तो 42 पर होगी इंटर की परीक्षा

परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:37 PM

कटिहार. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से होने वाले आगामी वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा -2025 के लिए कटिहार जिलान्तर्गत परीक्षा केंद्र के चयन को लेकर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परीक्षा केंद्र चयन समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सदस्य सचिव अमित कुमार ने बताया कि चयन समिति की बैठक में आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कुल 41332 छात्र -छात्राओं के लिए 51 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. आगामी इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 25322 छात्र-छात्राओं के लिए 42 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए 36 परीक्षा केंद्र कटिहार अनुमंडल में बनाये गये है तथा मनिहारी व बारसोई अनुमंडल में क्रमशः 05 और 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कटिहार, मनिहारी तथा बारसोई में क्रमशः 31, 04 और 07 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार छात्राओं का परीक्षा केंद्र उनके गृह अनुमंडल में ही रखा गया है. केंद्रों के निर्धारण में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित मापदंड को ध्यान में रखा गया है. साथ ही परीक्षा केंद्र जिन विद्यालयों में बनाये गये है. वहां चहारदीवारी हो. यह सुनिश्चित किया गया है. डीएम ने वार्षिक माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. बैठक में पुलिस अधीक्षक कटिहार वैभव शर्मा, तीनो अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी तथा अध्यक्ष, कटिहार जिला माध्यमिक शिक्षक संघ शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version