व्हाइट हाउस ने बारसोई क्रिकेट अकादमी को 89 रनों से हराया

शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन ए में मंगलवार को मुकाबला व्हाइट 11 और बारसोई क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:05 PM

कटिहार. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे कटिहार जिला क्रिकेट लीग डिवीजन ए में मंगलवार को मुकाबला व्हाइट 11 और बारसोई क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया. निर्धारित 35 ओवर के इस मुकाबले का टॉस व्हाइट 11 के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत व्हाइट 11 ने निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट खोकर 259 रनों का लक्ष्य रखा. इसमें उनके सलामी बल्लेबाजों ने 159 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी पारी खेली. व्हाइट 11 की ओर से उनके कप्तान राहुल भौमिक ने 80 और अभिषेक रजक ने 77 रनों की शानदार पारी खेली. बारसोई क्रिकेट अकादमी की ओर से उनके अनुभवी गेंदबाज रंजीत यादव ने तीन, जबकि रोनित ने महत्वपूर्ण दो विकेट प्राप्त किया. दिये लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारसोई क्रिकेट अकादमी की शुरुआत भी शानदार रही. प्रियांशु ने 35 रनों की पारी खेली. इस मुकाबले को व्हाइट 11 ने 89 रनों से जीत लिया. व्हाइट इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रेयांश सिंह ने 24 रन देकर 3 विकेट जबकि कप्तान राहुल भौमिक ने 22 रन देकर दो विकेट प्राप्त किया. शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए राहुल भौमिक और अभिषेक रजक को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच दिया गया. मैच में अंपायरिंग की भूमिका गौतम ठाकुर और अजीत सिंह ने निभायी, जबकि स्कोर अमित कुमार ने की. गुरुवार ग्रुप बी में राइजिंग क्रिकेट अकादमी और लिबर्टी क्रिकेट क्लब के बीच 9:30 बजे से मैच खेला जायेगा. जिसकी जानकारी कटिहार जिला क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य भरत भूषण झा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version