राजकुमार हत्याकांड : पत्नी ने कहा भूमि विवाद में पति की हुई हत्या
सोमवार की रात चाकू गोद कर राजकुमार की कर दी गयी थी हत्या
आजमनगर. थाना क्षेत्र के पलसा गांव में सोमवार की देर रात राजकुमार रजक नामक व्यक्ति कि चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पत्नी मंजू देवी ने बताया कि मेरे पति परिवार को चलाने के लिए फेरी का काम करते थे. परिवार का भरण पोषण इसी से हुआ करता था. मेरे पति राजकुमार रजक की हत्या भूमि विवाद के कारण की गयी है. राजकुमार की पत्नी ने कहा कि घर से करीब 500 फीट कि दूरी पर 10 कट्ठा विवादित जमीन खरीदने के बाद से ही पड़ोसी गांव धूमनगर के कुछ लोगों द्वारा मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. पुलिस अगर ईमानदारी से जांच करें,तो हत्यारा बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा. परिजनों कि माने तो सोमवार की देर रात गांव के लोगों द्वारा काली स्थान के निकट कामद के पास लाश पड़े रहने की मिली. घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी गयी है. घटना के बाद गांव में मातम की स्थिति है. राजकुमार रजक के अलावा परिवार का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है. एक बेटा और एक बेटी फिलहाल स्कूल में पढ़ाई कर रही है. इधर, डीएसपी अजय कुमार एवं राजवीर कुमार साहू घटनास्थल पहुंचकर तहकीकात आरंभ कर दी है. डीएसपी ने बताया कि उक्त मामले में गंभीरता व बारीकी से मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द हत्यारा पुलिस के गिरफ्त में होगा. हत्या के बाद गांव का माहौल काफी गमगीन हो चुका है. हत्या को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखी जा रही है. ग्रामीणों ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग एसपी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है