समेली. जल जमाव की समस्याओं से निजात पाने के लिए जल निकासी व नाला निर्माण को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रमुख अनुकंपा कुमारी ने की. बैठक में बरारी विधायक विजय सिंह, बीडीओ सत्येंद्र सिंह, प्रमुख सह एमएलसी प्रतिनिधि संतोष कुमार पप्पू, उप प्रमुख कंचन देवी, मुखिया राजीव कुमार मंडल, राजेश कुमार मंडल, सरपंच मनोज पटेल, समिति प्रतिनिधि सुमन शर्मा, पंकज कुमार, विधायक प्रतिनिधि भोला प्रसाद मंडल, प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम मंडल आदि उपस्थित रहे. चांदनी चौक, हॉस्पिटल रोड, समेली हटिया रोड व भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा तक जाने वाली सड़कों में नाला निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया. सर्व सहमति से एक टेक्निकल टीम का गठन करने की बात कही गयी. उनसे प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पुराने नालों का क्या औचित्य है. काम करने लायक है या नहीं तथा नये नल का लेवल क्या होना चाहिए. इस पर विचार होगा. बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र का सबसे ज्वलंत मुद्दा जल निकासी को लेकर हमेशा जनाक्रोश रहा है. दशकों से नाला निर्माण व जल निकासी की मांग जनप्रतिनिधियों सहित पूरे समेली वासियों की रही है. विधायक विजय सिंह ने बताया कि समेली वासी को जल जमाव की समस्याओं से जल्द निजात मिलेगी. इसको लेकर स्थल पैमाइश कर ली गयी है. लगभग साढ़े छह हजार फीट नाले का निर्माण कराया जायेगा. जिसमें करीब दो करोड़ की लागत आयेगी. बीडीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि जल जमाव की जन समस्याओं को देखते हुए विधायक, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारियों की बैठक की गयी. राशि की उपलब्धता नहीं रहने की वजह से विभिन्न मदों से फंड एकत्रित करके नाला निर्माण किया जायेगा. जिससे लोगों को जल जमाव से राहत मिल पायेगा. मौके पर मनरेगा पीओ दीपक कुमार सिंह, बीपीआरओ हाशिम आदि के अलावा कई जनप्रतिनिधि पदाधिकारी व समाजसेवी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है