कटिहार- पूर्णिया अंचल कार्यालय को बनायेंगे भ्रष्टाचार मुक्त

नीट परीक्षा को रद्द कर सुप्रीम कोर्ट के देखरेख में हो सीबीआई जांच : पप्पू यादव

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 11:51 PM

कटिहार. दिल्ली जाने के क्रम में रविवार को कटिहार जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने पहुंचे पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का जाप के पूर्व प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान व जिला अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में जोरदार अभिनंदन किया गया. इस दौरान पूर्णिया सांसद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातों को रखा. नीट एग्जाम को लेकर उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट की देख-रेख में सीबीआई जांच हो. क्योंकि ऐसा होने से छात्रों का मनोबल टूटने के साथ आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हो जाते हैं. पप्पू यादव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टरों की सहमति से फिजिशियन डॉक्टर की फीस 500 और सर्जन डॉक्टर की फीस 300 तय करने के साथ पैथोलॉजी और अन्य मेडिकल सुविधा से जुड़े मुद्दों पर कीमत तय करने के साथ गरीबों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. बिहार में कई जगहों पर पुल गिरने के सवाल पर सांसद ने सरकार के साथ विपक्ष को भी इसका जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने मिलकर पुल निर्माण में कमीशन खाई है. इसलिए दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए. पूर्णिया सांसद ने कटिहार- पूर्णिया जिले के तमाम अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि म्यूटेशन के नाम पर जो लोगों से पैसा लिया जाता है. उसे बंद किया जाय. साथ ही कटिहार पूर्णिया जिला के तमाम अंचल कार्यालय में दलाली प्रथा को भी बंद किया जाय. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर आम लोगों को अंचल कार्यालय में परेशानी ना हो या उनकी पहली प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी बताया कि उनसे जुड़े समर्थकों का जो निर्णय होगा वह उसका पालन करेंगे. मौके पर नैयर मसूद खान, अरुण सिंह, सुनील भारती, भोला चौरसिया, सज्जाद आलम, तौसीफ अख्तर, काशिफ खान, चंदन यादव, रवि यादव, सोनी कुमारी, हिना कुमारी, अब्दुल सकीम, बुदुल सिंह, अजय पोद्दार, आजाद यादव सहित बड़ी संख्या में पप्पू यादव के समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version