सीमांचल-कोसी में उद्यमियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात : प्रदेश अध्यक्ष
इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष केपीएस केसरी ने समस्याओं कोलेकर उद्यमियों से की बात
सीमांचल कोसी कमिश्नरी में उद्यमियों के समस्याओं को लेकर बिहार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष केपीएस केसरी अपने कैबिनेट पदाधिकारी के साथ कटिहार पहुंचे. औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र में कटिहार जिला औद्योगिक नियोजक संघ के नेतृत्व में अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत संघ के अध्यक्ष विकास सिंह, सचिव नौशाद सिद्दीकी सहित सभी उद्यमियों ने अतिथियों को बुके, शॉल देकर किया. अध्यक्ष विकास सिंह ने बिहार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी, उपाध्यक्ष प्रेम नारायण प्रसाद, फार्मर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, संजय गोयनका, प्रोफेसर नवल कुमार चौधरी, पूर्व प्राचार्य पटना कॉलेज, सीए अरविंद कुमार, कुंदन कुमार, अरविंद कुमार सिंह, अमरनाथ जयसवाल, अखिलेश कुमार पूर्णिया बियाडा अध्यक्ष रूपेश सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि पहली बार कटिहार में उद्यमियों के समस्याओं को लेकर पूरा बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अपने 21 पदाधिकारी के साथ कटिहार पहुंचे हैं. कटिहार जिला औद्योगिक नियोजक संघ आपके प्रति दिल से आभार व्यक्त करता है. कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ने कटिहार के उद्यमियों की समस्याओं को लेकर प्रदेश अध्यक्ष केपीएस केसरी जी को मांग पत्र सौंपा और उन्होंने कहा कि संघ को भरोसा है बीआईए के द्वारा कटिहार के उद्यमियों के समस्याओं के समाधान में अवश्य मदद मिलेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीआईए के प्रदेश अध्यक्ष केपीएस केसरी ने औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र के मणिपाल स्कूल के प्रसार हाल में उद्यमियों के उद्योग संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग सीमांचल कोसी कमिश्नरी में उद्यमियों के समस्याओं को समझने के लिए निकले हैं. शुरुआत कटिहार से हो रही है. कटिहार में मजबूत उपस्थिति के लिए अध्यक्ष विकास सहित सभी उद्यमियों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. हम आपको भरोसा दिलाते हैं हमारा उद्देश्य है 20 औद्योगिक जिला घूम कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वार्ता कर उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ और अन्य सुविधा जिससे उद्यमी वंचित है. दिलवाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र आने के लिए दुर्गा स्थान चौक से जो रास्ता है. वह काफी संकीर्ण है. बड़ी गाड़ी को आने में काफी कठिनाई होती है. केसरी ने बताया कि फोरलेन से औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र को जोड़ने के लिए बिहार सरकार से बात करेंगे. बताया कि आरबीएचएम जूट मिल जो 8 जनवरी 2016 से बंद है. मशीन का भी नीलामी हो गया है. मिल के खाली पड़े 53 एकड़ जमीन पर उद्योग खोलने को लेकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वार्ता करेंगे. जिससे कटिहार के हजारों श्रमिकों को रोजगार का अवसर प्रदान होगा. कटिहार जिला औद्योगिक नियोजक संघ के अध्यक्ष विकास सिंह, सचिव नौशाद सिद्दीकी, विष्णु फ्लावर मिल्स के निदेशक जगदीश अग्रवाल को मोमेंटो एवं शॉल देकर बिहार इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया. कार्यक्रम को बीआईंए के अन्य पदाधिकारी ने भी विस्तार से बियाडा विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर जानकारी दी. बिहार अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही पूर्णिया में एक रीजनल ब्रांच का स्थापना किया जायेगा. जिसमें प्रत्येक सप्ताह पटना से पदाधिकारी आयेंगे और उद्यमियों की समस्याओं को लेकर समाधान की दिशा में पहल करेंगे. स्थानीय उद्यमियों में कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में नौशाद सिद्दीकी, जगदीश अग्रवाल, मोहन वाधवानी, अविनाश मधयानी, कैलाश शाह, असद इकबाल, भीम पमनानी, प्रहलाद कुशवाहा, रमाकांत कुशवाहा, सुरेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, गौरव शाह, राकेश शर्मा, प्रेम शाह, बादल दा, मनोवर इस्लाम, अमीरुल, राजेश गणेश साह शर्मा, सद्दाम, साकिब, पिंटू सिद्दीकी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है