जनहित से जुड़े सभी मुद्दों को मजबूती से उठायेंगे व करायेंगे समाधान : सांसद

जीत नहीं बल्कि जिम्मेदारी है जो कटिहार के लोगों ने मुझे सौंपी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 12:00 AM

कटिहार. सांसद में शपथ लेने के पश्चात पहली बार सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से सांसद तारिक अनवर कटिहार पहुंचे. जहां कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समर्थकों ने ढ़ोल-नगाड़े और पुष्प वर्षा कर नवनिर्वाचित सांसद का भव्य स्वागत किया. ततपश्चात बड़ी संख्या में बाइक व चार पहिया वाहन के साथ सांसद तारिक अनवर सर्वप्रथम शहीद चौक पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किये. उसके बाद पूरे शहर का भ्रमण करते हुए धन्यवाद सह आभार यात्रा निकालकर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया. इसके पश्चात कार्यक्रम का मुख्य स्थल शहर के टाउन हॉल पहुंचे. जहां जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित धन्यवाद कटिहार कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. सांसद का जोरदार अभिनंदन कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने किया. कार्यक्रम का मंच संचालन कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप विश्वास ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान, मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सुनीता देवी, पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे. सांसद तारिक अनवर ने कटिहार के लोगों का दिल से आभार जताया,.उन्होंने कहा कि यह जीत नहीं बल्कि जिम्मेदारी है जो कटिहार के लोगों ने मुझे सौंपी है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा धन्यवाद के पात्र कटिहार की जनता है. जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठायेंगे और कटिहार की मुख्य रूप से बाढ़, सुखाड़, कटाव, बिजली, जल-जमाव के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए हम पूरा प्रयास करेंगे. सांसद अनवर ने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि वह धर्म और जाति की राजनीति करते हैं. राम के नाम पर वोट मांगने का काम किया. उनके अंदर इतना अहंकार हो गया कि वह देश के संविधान को ही बदलना चाह रहे थे. लेकिन देश की जनता ने उनके मनसूबे को कामयाब नहीं होने दिया. वहीं कदवा विधायक डॉ शकील अहमद खान ने कहा कटिहार में बाढ़-कटाव एक बड़ी समस्या है. उम्मीद है कि कांग्रेस सांसद इस मुद्दे को गंभीरता से सदन में उठायेंगे. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि सांसद तारिक अनवर जनता के सभी परेशानियां को सुनेंगे और उसके समाधान पर कार्य करेंगे. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि सांसद तारिक अनवर के कटिहार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. आगे पांच सालों के लिए सांसद कटिहार के विकास को लेकर सड़क से लेकर सदन तक अपनी आवाज बुलंद करेंगे. इस अवसर पर गोपाल सोनी, संजय सिंह, आफताब आलम, आनंद चौधरी, अम्रपाली यादव, अरुण सिंह, मनि पासवान, इश्तियाक आलम, राजेश रंजन मिश्रा, जिला प्रवक्ता पंकज तंबाखुवाला, अल्तमश दीवान, कुमार गौरव, सिकंदर मंडल, संजय कुमार सिंह, चंद्रभानु गुप्ता, पूर्व जाप अध्यक्ष अरुण सिंह, सीपीआई एमएल जयप्रकाश, वीआईपी जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह निषाद, राजीव चाकी, जय नंदन मंडल, आनंद सिंह, रामप्रसाद सिंह कुशवाहा, पंचानंद नायक, बेचन पांडे, विश्वनाथ शाह, योगेंद्र यादव, राजेश उरांव, आले रसूल, राज आनंद, विनोद यादव, मनीष यादव, मीनाक्षी श्वेता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version