कुरसेला राजद प्रदेश महिला मोर्चा के महासचिव वंदना यादव ने पटना में आयोजित बैठक में भाग लेकर लौटने के बाद दल के जागरुकता अभियान को जन जन तक ले जाने की बात कही. महिला मोर्चा के प्रदेश महासचिव ने उक्त आश्य की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रितु जायसवाल ने पटना में बैठक आयोजित किया गया था. महागठबंधन सरकार बनने पर माय बहिन मान योजना और दो सौ युनिट तक मुफ्त बिजली और पेंशन राशि को बढ़ाकर पन्द्रह सौ रुपये करने का निर्णय दल ने लिया है. पूर्व उप मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में दल के लिये गये इस निर्णय को आमजनों के बीच ले जाने की बात कही है. महागठबंधन का सरकार बनने पर घोषणापत्र के आधार पर लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जायेगा. प्रदेश महिला मोर्चा के बैठक में पार्टी के घोषणा पत्र को जन-जन तक ले जाने का निर्णय लिया गया है. राजद महिला मोर्चा के प्रदेश महासचिव वंदना यादव ने बताया कि दल के इस घोषणा पत्र को कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजनों तक ले जाने का कार्य किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है