कन्हरिया दियारा में भेड़िया ने किया हमला, कई लोग हुए जख्मी
थाना क्षेत्र के कन्हरिया कुशहा दियारा में भेड़िया ने 12 साल के बच्चे पर पीछे से हमला कर दिया
आजमनगर. थाना क्षेत्र के कन्हरिया कुशहा दियारा में भेड़िया ने 12 साल के बच्चे पर पीछे से हमला कर दिया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहे किसान दौड़कर बच्चे को बचाने की कोशिश की. लेकिन भेड़िया ने उस पर भी अपने नुकीले दातों से हमला कर दिया. इसके बाद आसपास के कई लोग दौड़कर वहां पहुंचे और भेड़िया को घेर का मार गिराया. घायल हैदर अली ने बताया कि 12 साल का बालक जाकिर हुसैन अपने गेहूं खेत में शाम के समय पक्षी भगाने के लिए गया था. इसी दौरान उसे भेड़िया ने हमला कर दिया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर मैं उसे बचाने गया. लेकिन वह भेड़िया मुझे भी नहीं छोड़ा. मेरे पर भी हमला कर दिया. मेरे चेहरे पर उसने अपने नुकीले दांतों से वार कर दिया. काफी हल्ला और चिल्लाने के बाद आसपास के लोग भी दौड़कर पहुंचे. इसके बाद भेड़िया को लोगों ने खदेड़ कर मार गिराया. घायल हैदर अली नूरुद्दीन तथा जाकिर आलम को आजमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है