महिलाओं के नाम से 40 से 50 लाख रुपए का लोन उठाकर आरोपित महिला फरार
महिलाओं के नाम से 40 से 50 लाख रुपए का लोन उठाकर आरोपित महिला फरार
– अधिकारी द्वारा लोन वसूली करने आने पर मामले का हुआ खुलासा – पीड़ित महिलाओं ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर एसडीओ से लगाई न्याय की गुहार – विधायक महबूब आलम ने की दोषी पर कार्रवाई की मांग, बैंक के अधिकारियों पर लगाया मिली भगत का आरोप फोटो 29 कैप्शन- अनुमंडल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करती पीड़ित महिलाएं संग विधायक प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड के कदमगाछी पंचायत के सिंघिया गांव की लगभग दो दर्जन महिलाओं के नाम से 40 से 50 लाख रुपए का लोन उठाकर आरोपित महिला मजहबी खातून पति संग फरार हो गयी है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक के अधिकारी द्वारा लोन वसूली करने के लिए पीड़ित महिलाओं के घर पहुंचे. जिसको लेकर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में पीड़ित महिलाओं ने प्रदर्शन किया तथा अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित महिलाओ ने कहा कि बंधन बैंक शाखा शाहपुर के शाखा प्रबंधक द्वारा मजहबी खातून पति मनोहर आलम को बंधन बैंक शाखा शाहपुर का टोली नायक बनाया गया है. जो भी गरीब महिला को बंधन बैंक शाखा शाहपुर से ऋण मिलेगा उसे सदस्य बनना पड़ेगा. महिलाओं ने सदस्य बनने के लिए अपना आधार कार्ड फोटो सभी जमा कर दिए और उनके अंगूठे का निशान ले लिया गया. महिलाओं को बोला गया कि कुछ दिन बाद आपको लोन मिल जायेगा. दो-तीन माह बाद महिलाओं के पास बंधन बैंक के कर्मी आकर किस्त मांगने लगे. तभी जाकर महिलाओं को पता चला कि मेरे नाम पर लोन ले लिया गया है. इस बात का पता जब सभी पीड़ित महिलाओं को चला तो महिलाओं ने मिलकर मजहबी खातून के घर पर पहुंचे. महिलाओं ने वहां जाकर देखा कि मजहबी खातून घर बंद कर फरार हो गई है. इस मामले में विधायक महबूब आलम ने आरोपित के साथ बैंक के अधिकारी की मिलीभगत का आरोप लगाया तथा कहा कि बिना बैंक अधिकारी के मिली भगत से इतने बड़े कारनामे को अंजाम नहीं दिया जा सकता. उन्होंने जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित महिलाओं को बैंक द्वारा प्रताड़ित न किए जाने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है