22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच सौ रुपये के जाली नोट के साथ महिला गिरफ्तार, दुकानदार से समान लेकर उसे देती थी जाली नोट

अमदाबाद थाना क्षेत्र के घासिया घाट में गुरुवार को देर शाम में जाली नोट के साथ एक महिला को दुकानदार ने पड़कर पुलिस को सुपुर्द किया.

अमदाबाद. अमदाबाद थाना क्षेत्र के घासिया घाट में गुरुवार को देर शाम में जाली नोट के साथ एक महिला को दुकानदार ने पड़कर पुलिस को सुपुर्द किया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले को लेकर दुकानदार अब्दुल जब्बार ने अमदाबाद थाने में आवेदन देकर कहा है कि नौ सितंबर को एक महिला मेरी किराना दुकान से कुछ सामान की खरीदारी कर मुझे 500 रुपये के दो नोट देकर चली गयी. 500 रुपये के दोनों नोट जाली थे. उन्होंने आगे कहा है कि 12 सितंबर को वह महिला पुन: मेरी दुकान से कुछ सामान लेकर एक और 500 रुपये का जाली नोट दिया. मेरी पत्नी ने उस महिला की जांच की, तो उसके पास से एक और 500 रुपये का जाली नोट बरामद हुआ. मामले को लेकर अब्दुल जब्बार ने अमदाबाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर अमदाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी. अब्दुल जब्बार ने 500 रुपये का जाली नोट के साथ महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम ने बताया कि अब्दुल जब्बार ने 500 रुपये का चार जाली नोट के साथ महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. मामले में महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मौके पर पुअनि संजीत कुमार प्रसाद, निक्की, पीएसआइ जैकी कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें