मनिहारी थाना क्षेत्र के नया टोला बंगवाड़ा निवासी 30 वर्ष रिंकी देवी को शनिवार की सुबह एक जहरीले सांप के काटने से उनकी मौत हो गयी. रिंकी देवी सुबह अपने घर पर झाड़ू लगा रही थी. तभी सांप के पास पहुंचने पर उसे बिल से एक जहरीला सांप निकालकर डंस लिया. सांप के काटने के बाद जब उनकी हालत बिगड़ी तो परिवार वालों ने उन्हें फौरन मनिहारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां उनकी हालत को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सांप इतना जहरीला था कि उनका जहर तुरंत उनके शरीर में फैल गया. सदर अस्पताल लाते ही चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि सुबह लगभग 5:30 बजे रिंकी देवी सो कर उठने के बाद अपने घर व आंगन में झाड़ू लगा रही थी. घर के आंगन में ही एक मांद से सांप निकालकर उन्हें डंस लिया. हालांकि परिजनों ने बताया कि परिवार वालों को यह नहीं पता था कि उस बिल में सांप का बसेरा है. आनन फानन में उन्हें फौरन मनिहारी स्वास्थ्य केंद्र ले गये. लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गयी. परिजनों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने हालात को बिगड़ता देख सदर अस्पताल रेफर किया. जहां ले जाने के बाद अस्पताल के चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रिंकी देवी का विवाह 10 साल पूर्व अमर नाथ कपारी से हुआ था. अपने पीछे वह अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गयी. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम सा मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है