इलाज के दौरान महिला की मौत

परिजन ने ससुराल वालो पर दो लाख रुपये दहेज नहीं पर जहर पिलाने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:54 PM

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन के ढांगी निवासी सुनील ठाकुर की बेटी किरण उर्फ मंजू की शादी 13 वर्ष पहले बलरामपुर थाना क्षेत्र के फरसरा गांव में दहेज देकर पूरे रिति-रिवाज के साथ हुई थी. मंगलवार को इलाज के दौरान किरण की मौत हो जाने से परिजनों में गमों का पहाड़ टूट पड़ा. मृतिका को दो बेटी है. दोनों बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतिका की मां सकुन्तला देवी ने बताया कि शादी के छह माह बाद से ही उनके पति और ससुराल वाले मेरी बेटी के साथ मारपीट करते हुए दहेज की मांग कर रहे थे. इधर दो लाख रूपये की मांग किया था. नहीं दे पाने के कारण मेरी बेटी को जहर खिला कर उस की जान ले ली. उन्होंने बतायी के तीन अगस्त को फोन पर सूचना दिया की किरण को जहरीला सांप डस लिया है. लेकिन शक हुआ की इसे जहर देकर मारने का प्रयास किया गया है. इस मामले को लेकर बलरामपुर थाना में दामाद मदन ठाकुर सहित आठ के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाने पर 16 अगस्त को कांड संख्या 104/24 दर्ज किया गया है. इलाज के दौरान मंगलवार को मृत्यु होने पर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को माइके वालों के हवाले कर दिया है. घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया मेराज आलम शोकाकुल परिवार से मिल कर इस दुख की घड़ी में हिम्मत बढ़ाये हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिये. उन्होंने एसडीपीओ अजय कुमार से सभी आठ आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. बुधवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया. कहते हैं थानाध्यक्ष बलरामपुर थानाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि बलरामपुर के फरसरा गांव की घटना है. उस समय की प्रस्थितियों के अनुसार मामला दर्ज हुआ था. पीड़िता के माइके बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के ढांगी गांव में है. पीड़िता की मौत हो गयी है. यह मामला धारा 302 के तहत परिवर्तित होगा. आठ नामजद पर केस दर्ज हुआ है. शीघ्र सभी की गिरफ्तारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version