कुरसेला. निरीक्षण भवन परिसर में गणपति मेला में मटका फोड़ प्रतिमा विसर्जन के दरम्यान बुधवार शाम भीड़ में महिला गिर कर बदहोश हो गयी. बदहोश महिला को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. पीएचसी में चिकित्सक ने उपचार जांच में महिला को मृत घोषित कर दिया. मृत महिला गुलिया देवी (65) पति तारिणी सिंह थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव की निवासी थी. गणपति मेला में बीते पच्चीस सालों में किसी की मौत होने की यह पहली घटना है. महिला के मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को लेकर मृत महिला की पुत्री ने बताया कि उनकी मां बच्चा को गोद में लेकर मेला के भीड़ में चली गयी थी. बदहोश होकर गिरने पर उनके गोद से उसने बच्चा को ले लिया. अस्पताल पहुंचने पर उसे मां की मौत होने के संबंध में बताया गया. मेला के भीड़ के बीच महिला की मौत होने की खबर क्षेत्र में फैल गयी. इस बावत थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि गणपति विसर्जन के मेला में भीड़ के बीच महिला गिर कर बदहोश हो गयी थी. पुलिस ने उपचार के लिये महिला को पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. पीएचसी में जांच उपचार के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार, पुलिस महिला के शव को पोस्टमार्टम में भेजने के प्रक्रिया में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है