नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

नर्सिंग होम बंद कर फरार हुए डॉक्टर व कर्मी,जांच में जुटी पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 10:40 PM

बरारी. बरारी हाट सिवाना रोड स्थित एक नर्सिंग होम में शनिवार को बच्चेदानी का ऑपरेशन के दौरान महिला की स्थिति बिगड़ने से मौत हो गयी. घटना के बाद भयभीत नर्सिंग होम के चिकित्सक व कर्मी नर्सिंग होम से शव बाहर कर ताला लगाकर फरार हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्द टोली बारीनगर निवासी महिला फुल कुमारी उम्र 25 वर्ष को नर्सिंग होम में बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने के लिए परिजन लेकर पहुंचे थे. जहां नर्सिंग होम संचालक ने झांसा देकर ऑपरेशन करने के लिए राजी कर लिया. डॉक्टर व कर्मी महिला का ऑपरेशन शुरू किया. महिला की हालत बिगड़ने पर उसे आनन- फानन में रेफर करने की तैयारी में जुट गये. इस दौरान महिला की मौत हो जाने से हंगामे का आसार देखते हीं मरीज को बाहर निकाल नर्सिंग होम में ताला लगाकर सभी कर्मी एवं चिकित्सक फरार हो गये. मृतका के पिता पांचू महतो ने नर्सिंग संचालक एवं चिकित्सक पर अव्यवस्था का आरोप लगाया है. बताया जाता हैं कि इस नर्सिंग होम में अल्ट्रासाउंड एवं एनआईसीयू की व्यवस्था के नाम पर मरीज को भर्ती किया जाता है. आरोप है कि ग्रामीण चिकित्सक के हाथों संचालन कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जाता है. नर्सिंग होम संचालक से फोन पर बात करने की कोशिश गई लेकिन स्वीच ऑफ था. पीड़ित परिजनों ने स्थानीय अधिकारी को भी इसकी जानकारी देने की बात कही है. पिछले दिनों जिला से आई टीम ने भी उक्त नर्सिंग होम में छापेमारी की थी, जहां दो नवजात को कमरे में बंद पाया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं हैं. यदि आवेदन मिलता हैं, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version