21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारसोई के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत

बारसोई के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत

– आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक के बाहर जमकर किया हंगामा – बारसोई में आये दिन घटती रहती है ऐसी घटनाएं, स्वास्थ्य विभाग मौन प्रतिनिधि, बारसोई प्रखंड के नगर पंचायत क्षेत्र के निमतल्ला चौक स्थित अल हयात क्लिनिक में रविवार को इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गयी. जिसको लेकर पीड़ित परिजनों एवं ग्रामीणों ने संध्या में क्लीनिक के बाहर जमकर हंगामा किया जो देर रात तक चला. स्थिति बिगड़ते देख क्लीनिक संचालक ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पहले तो डराकर मामला को शांत कराने का प्रयास किया. पर जब बात नहीं बनी तो धमका कर परिजन को मोटी रकम देकर मृत मरीज का सौदा किया गया. मृतका के पति आबादपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत स्थित निसार पट्टी निवासी अंसार आलम ने बताया कि चिकित्सक मुजतबा अशरफ पूर्णिया में क्लीनिक चलाते हैं. प्रत्येक रविवार को बारसोई के अल हयात क्लिनिक में मरीज देखने आते हैं. उन्होंने कहा कि रविवार की दोपहर बाद ढाई बजे वह अपनी पत्नी साजेरा खातून 35 वर्ष को बुखार होने तथा धड़कन तेज होने के कारण इलाज करने के लिए अल हयात क्लीनिक में लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक मुजतबा अशरफ ने मरीज को देखने के बाद उसे बिना जांच के ही एक इंजेक्शन लगा देने की सलाह दी. चिकित्सक के कंपाउंडर के द्वारा इंजेक्शन देने के तुरंत बाद ही मरीज को पसीना छूटने लगा और देखते ही देखते मरीज ने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि उन लोगों के द्वारा विरोध जताने पर क्लीनिक संचालक के द्वारा दबाव बनाया गया तथा डरा धमका कर तथा लालच देकर प्राथमिकी नहीं करने के लिए बाध्य किया गया. उन्होंने कहा कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण मरीज की जान गयी है. इसलिए चिकित्सक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही क्लिनिक संचालन पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए. ताकि फिर से किसी मरीज की जान नहीं जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें