16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज को लेकर महिला को किया प्रताड़ित व मारपीट

जनप्रतिनिधियों के रेख देख में करायी गयी थी लड़की की शादी

प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के बड़ी मोहनपुर गांव के रविंद्र कुमार मंडल पिता प्रताप चंद्र मंडल के पुत्र की शादी चंपा धार मोहनपुर के लोचन मंडल के पुत्री पूजा कुमारी के साथ वर्ष 2018 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के दो माह के बात से ही उसके साथ उनके पति रविंद्र कुमार मंडल मारपीट के साथ दहेज के लिए दो लाख रुपये नकद की मांग करने लगा. लड़की के पिता ने रुपया नहीं देने के बाद बावजूद आज तक लड़की के साथ अत्याचार के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. जब मारपीट एवं जान से मारने की धमकी की मामला सर से ऊपर हो गया तो पूजा कुमारी अपने मायके वालों से गुहार लगाई कि हमें ससुराल से मायके ले चलो नहीं तो यह लोग दो लाख के चक्कर में हमें कभी भी जान से मार देंगे. इसी दौरान पूजा कुमारी ने बताया कि शनिवार की दोपहर को उनके पति रविंद्र कुमार मंडल एवं उसके दो जीजा राजीव कुमार एवं मिथिलेश कुमार व सास सुमति देवी ने छोटी मोटी बात को लेकर बेल्ट एवं ईट से मारकर पूजा को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना की जानकारी पूजा ने अपने मायके वाले को दिया मायके वालों ने पूजा को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में इलाज करते हुए कहा कि दहेज लोभियों ने इस तरह से प्रताड़ित कर रहा है कि हमारी बेटी को कभी भी जान से मार कर फेंक देंगे. पीड़ित के द्वारा बताया गया कि घटना को लेकर महिला थाना कटिहार में आवेदन देंगे. आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की पुलिस प्रशासन से मांग करेंगे. शादी के छह वर्ष के उपरांत पूजा कुमारी को दो वर्ष का एक बेटा भी है. इस दौरान पूजा ने यह भी कहा की शादी के दौरान मायके वालों ने हमें तकरीबन एक लाख के जेवर दिए थे. वह भी जेवर छीन कर उनके पति एवं अन्य ने रख लिया. जबकि पूजा कुमारी की विवाह वर्ष 2018 में मोहनपुर पंचायत के मुखिया सदाकत अली, सरपंच सवेरा कुमारी सहित कई गण्यमान लोगों ने पूजा की विवाह कराया था. जब पूजा को विवाह के दो माह से ही प्रताड़ित करने लगा तो जनप्रतिनिधि के पास शिकायत करने पर वह लोग भी मुंह फेर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें