मधुमक्खी के काटने से गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
छठ के पहले अर्घ के दिन महिला को काटा था मधुमक्खी
कटिहार. मधुमक्खी काटने से एक 36 वर्षीय महिला की मौत इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो गयी. घटना छठ के पहले अर्घ के दिन की है. महिला बकरी चराने के लिए घर के बगल खेत में गयी थी. खेत में ही मधुमक्खी के काट लेने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जिसके बाद उसके परिजनों द्वारा कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुन: सदर अस्पताल से उसकी स्थिति गंभीर देखने के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. मेडिकल कॉलेज में उक्त महिला का इलाज चल रहा था. देर रात उस महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. दलन पूरब पंचायत के वार्ड चार के वार्ड सदस्य सुमन सदा ने बताया कि मृतक महिला चांदनी देवी पति मनोज लोहार के तीन बच्चे हैं. तीनाें की उम्र 10 साल, दूसरा 8 साल, और तीसरे की उम्र 12 साल है. मृतका के ससुर सुकल लोहार ने बताया कि उनकी बहू वार्ड नंबर 4 की मौत मधुमक्खी काटने से हो गयी. मधुमक्खी काटने के बाद पहले अर्घ के दिन सात नवम्बर को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जिसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. सदर अस्पताल से पुन: मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज में ही इलाज के दौरान निधन हो गया. घटना के बाद पंचायत के मुखिया नैमूल हक, सरपंच दिनेश मोहन ठाकुर, उपसरपंच रविशंकर श्रवणे ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है