बारसोई. कचना पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुर्शीद हत्याकांड मामले का उद्भेदन कर दिया है. इस हत्याकांड के दो आरोपित आफाक एवं शगुफ्ता खातून को मुंबई से गिरफ्तार कर बारसोई ले आयी है. जो खुर्शीद की हत्या करने के पश्चात मुंबई में छुपा हुआ था. कचना थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में आफाक का नाम केस में आया. तफ्तीश करने पर आफाक के मुंबई में छुपे रहने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, अपर थाना अध्यक्ष शाहिद एवं सिपाही के मुंबई से गिरफ्तारी के लिए आदेशित किया. तत्पश्चात पुलिस टीम मुंबई जाकर आफाक की गिरफ्तारी के लिए बीबी मार्ग पुलिस स्टेशन मुंबई के सहयोग से उक्त अभियुक्त को होटल एसआरके त्रिभुवन रोड से गिरफ्तार किया गया. मुंबई में ट्रांजिड रिमांड कर कचना थाना लाया गया. पूछताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मृतक खुर्शीद शगुफ्ता खातून के साथ अवैध संबंध बनाने की जिद करता था. यह बात शगुफ्ता खातून ने अपने प्रेमी अफाक से बतायी और कोई उपाय न देखकर दोनों ने मिलकर खुर्शीद को ही रास्ते से हटाने की योजना बना ली और खुर्शीद की हत्या कर दी. अवैध संबंध ही इस हत्या का मुख्य वजह है. कचना थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अन्य अभियुक्त की संलिप्तता पर जांच कर रही है. जांच अभियान जारी है. शीघ्र ही हत्याकांड से जुड़े पूरे मामले का उद्भेदन हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है