जीविका से जुड़कर महिलाएं भी बन सकती हैं आत्मनिर्भर
जीविका दीदियों संग जनसंवाद कार्यक्रम में बोले एसडीएम
आबादपुर. जीविका से जुड़कर महिलाएं भी अपना व्यवसाय खड़ा कर सकती है. स्वयं तथा अपने पूरे परिवार के लिए जीविकोपार्जन कर सकती है. आत्मनिर्भर बन खुशहाल जीवन जी सकती है. उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई स्वेतम दीक्षित ने बुधवार को बारसोई प्रखंड स्थित पंचायत सरकार भवन बेलवा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कही. मौके पर एसडीएम ने क्षेत्र की महिलाओं को जीविका से जुड़ने तथा स्वरोजगार अपनाने की बात कही. गौरतलब हो कि जीविका दीदियों संग उक्त जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई स्वेतम दीक्षित, मनरेगा पीओ शैलेन्द्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण, जीविका बीपीएम निक्की सेठिया एवं पंचायत की मुखिया सलमा खातून तथा बीपीआरओ संतोष कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान कई जीविका दीदियों ने जीविका से जुड़ने के उपरांत अपने जीवन में आये बदलाव व खुशहाली के बारे में बताते हुए कहा कि इससे जुड़कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि जीविका के द्वारा उपलब्ध कराये गये ऋण से उन्होंने खुद का व्यवसाय आरंभ किया है. उनका व्यवसाय भी ठीक ठाक चल रहा है. वे सभी अब खुशहाली की ओर अग्रसर है. मौके पर कई जीविका दीदियों ने जीविका के द्वारा सहारा प्राप्त होने की बात कही. जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान अब्दुल वदूद, सदानंद सिंह, अमित कुमार, मुकेश कुमार, अजय कुमार, निरंजन कुमार, मजहरुल हक मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है