9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को मिले सुरक्षा सम्मान व रोजगार – नैश नुसरत

महिलाओं को मिले सुरक्षा सम्मान व रोजगार - नैश नुसरत

– राष्ट्रीय महिला पर्यवेक्षक पहुंची कटिहार, महिला कांग्रेस के साथ की बैठक कटिहार कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला पर्यवेक्षक सोमवार को कटिहार पहुंची. महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजुमन कौशर उर्फ अम्रपाली यादव के नेतृत्व में उनका राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में स्वागत किया गया. इस दौरान महिला कांग्रेस कमेटी बैठक हुई. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव भी मौजूद रहे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महिलाओं के लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा तैयार किए गए जाने वाले मेनिफेस्टो पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पार्टी का महिलाओं के प्रति सोच और विचार से अवगत कराया गया. बैठक के पश्चात एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय महिला पर्यवेक्षिका ने कहा की कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की विशेष मुहिम महिला की बात कांग्रेस के साथ के तहत कटिहार पहुंचे हैं. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया. जबकि महिलाओं की समस्याओं से भी अवगत हुई. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार की महिलाएं कर्ज के बोझ के तले दब चुकी है. छोटे-छोटे शहरों में इतने ज्यादा प्राइवेट लोन देने वाले हो गए हैं कि महिलाओं को लोभ-लालच देकर झांसा में लेकर उनको लोन देकर मोटा ब्याज वसूलते हैं. नहीं देने पर महिलाओं को प्रताड़ित भी करते हैं. एनडीए सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने इतने दिनों तक महिलाओं का वोट लिया लेकिन महिलाओं के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं को रोजगार मिले महिलाओं को सुरक्षा मिले और महिलाओं को सम्मान मिले हमारी यही प्राथमिकता है. जिलाध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कटिहार के गांव-गांव पहुंचकर महिलाओं से वार्ता करेंगे. उनकी समस्या सुनकर शीर्ष नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपा जायेगा. मौके पर भारती रानी, गुड़िया यादव, ऋषिका सिंह, भावना भारती, नीलू ठाकुर, जानकी देवी, रेखा देवी, इंदु देवी, रोशनी खातून, समीना खातून, नूरजहां परवीन, अंसरी खातून, गुड़िया खातून, चांदनी कुमारी, प्रियंका कुमारी, रागिनी कुमारी के अलावा महिला कांग्रेस के कई नेत्री मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel