विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को किया गया जागरूक

विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को किया गया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 6:23 PM

कटिहार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार की ओर से मनिहारी प्रखंड के दिलारपुर पंचायत भवन में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित की गयी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार की सचिव निशा कुमारी ने नालसा की महिला पीड़ितों, यौन उत्पीड़न, अन्य अपराध से पीड़ित महिलाओं के लिए मुआवजा योजना 2018 के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि आशुतोष कुमार सिंह ने किया. संचालन पैनल अधिवक्ता दिनेश पासवान ने किया. सह संचालन राहत संस्था के सचिव डॉ फरजाना बेगम ने किया. जागरूकता कार्यक्रम में राहत संस्था के सचिव डॉ फरजाना बेगम ने महिलाओं को पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत मिलने वाली मुआवजा की विस्तृत जानकारी दी. पैनल अधिवक्ता दिनेश पासवान ने नालसा की महिला पीड़ितों यौन उत्पीड़न अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं के लिए मुआवजा 2018 के संबंध में विस्तार से चर्चा किया. इस अवसर पर राहत संस्था के प्रोजेक्ट प्रबंधक निहाल अख्तर, किशनगंज के जिला कोऑर्डिनेटर विपिन बिहारी, दिलारपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कुंदन कुमार पासवान, पीएलभी प्रेम रंजन सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version