लकड़ी दुकानदार को पीटा, हत्या की नीयत से जहर पिलाने का आरोप

लकड़ी दुकानदार को पीटा, हत्या की नीयत से जहर पिलाने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 6:46 PM

– पत्नी ने दुकान पर कब्जा करने व हत्या की नीयत से जहर खिलाने का लगाया आरोप – जांच में जुटी पलिस प्रतिनिधि, कटिहार नगर थाना क्षेत्र के गामी टोला निवासी एक महिला ने नगर थाना में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है. आवेदन में पीड़िता ने दर्शाया है कि उसके पति विक्की कुमार का लकड़ी की दुकान हरदयाल चौक पर है. उसके दुकान पर आनंद सिंह, अजय सिंह, सावन सिंह, सुजीत सिंह कब्जा करना चाहते थे. दुकान में कब्जा करने में असफल हुए तो आरोपित पक्ष ने उसके पति को दुकान के पीछे देख उसकी पिटाई कर दिया. पीड़िता ने यहां तक आरोप लगाया कि उसके हाथ पांव बांधकर उसकी हत्या का असफल प्रयास करते हुए उसे जहर पिला दिया और वहां से फरार हो गया. इसके बाद उसके पति की बैचेनी बढ़ गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से वह गंभीर स्थिति में घर पहुंचे. इसके पश्चात उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना पर नगर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तथा घायल पक्ष का फर्द बयान लेने में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version