दो दिनों से डीएस कॉलेज में बिजली ठप रहने से कार्य प्रभावित
पीजी में नामांकन कराने आये छात्र मोबाइल की रोशनी में कराया जांच
कटिहार. डीएस कॉलेज में अव्यवस्था इस कदर है कि दो दिनों से बिजली ठप रही. जिसका नतीजा रहा कि कई आवश्यक कार्य प्रभावित रहा. हालांकि बिजली ट्रांसफार्मर से खराब रही. इसको लेकर विभाग को शिकायत कॉलेज प्रबंधन की ओर से की गयी थी. इसके बाद भी दूसरे दिन करीब पौने चार बजे तक बिजली गुल रहने के कारण छात्रों को काफी परेशान होना पड़ा. प्राचार्य कक्ष, शिक्षक सदन में जेनरेटर से कार्य को अंजाम दिया गया. लेकिन प्रशासनिक भवन, पुस्तकालय में बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल की रौशनी के बीच कार्य कराने को छात्र मजबूर रहें. जिसका नतीजा रहा कि छात्रों को अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा. पीजी में नामांकन कराने आनेवाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्रों की जांच में काफी परेशानी हुई. कई छात्र-छात्राओें ने बताया कि पुस्तकालय कला संकाय व विज्ञान संकाय के छात्रों का प्रमाण पत्र जांच किये जाने के कारण काफी भीड़ उमड़ गयी. कईयों ने बताया कि बिजली के इंतजार में पहले तो घंटों समय बीताना पड़ा. लेकिन अधिक विलंब होने के कारण उनलोगों ने अपने अपने मोबाइल से प्रमाण पत्रों की जांच कराने को विवशता रही. इधर, मंगलवार से ही कॉलेज में बिजली नहीं रहने के कारण उनलोगों को काफी परेशान होना पड़ा. मामले को लेकर डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि करीब पौने चार बजे बिजली दुरूस्त करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है