14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवहार न्यायालय में दूसरे दिन भी कामकाज रहा ठप

व्यवहार न्यायालय में दूसरे दिन भी कामकाज रहा ठप

– उच्च न्यायालय के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल वापस लिया – शनिवार से सामान्य दिनों की तरह होगा कामकाज प्रतिनिधि, कटिहार बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ, पटना के आह्वान पर व्यवहार न्यायालय में कामकाज पूर्णरूप से ठप रहा. न्यायालय के कर्मचारी अपने चार सूत्री मांगों को लेकर सुबह से ही न्यायालय परिसर के मुख्य द्वार के सामने धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे तथा अपनी मांगों को बुलंद करते रहे. सुबह से न्यायालय परिसर में पक्षकारों की संख्या नगण्य रही. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने कहा कि उच्च न्यायालय प्रशासन तथा कर्मचारियों के राज्य प्रतिनिधि के बीच सकारात्मक बातचीत होने की आसर है. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा ने कहा कि राज्य नेतृत्व को उच्च न्यायालय प्रशासन की ओर से बातचीत के लिए बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि देर शाम तक संघ तथा उच्च न्यायालय प्रशासन के बीच हई वार्ता का कुछ ना कुछ सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है. देर शाम संघ के अध्यक्ष विजय मिश्रा ने बताया कि उच्च न्यायालय प्रशासन तथा संघ के प्रतिनिधियों के बीच हुई सकारात्मक वार्ता के पश्चात संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले लिया गया है. इस मौके पर संघ के पूर्व अध्यक्ष नीरज कुमार, अजीत कुमार शुक्ला, संजय कुमार दास, आलोक कुमार, अविनाश कुमार यादव सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें