बेलगाछी गांव में हो रहे कटाव को रोकने के लिए कार्य शुरू
प्रभात खबर में शनिवार को प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला. प्रखंड के लखनपुर पंचायत अंतर्गत बेलगच्छी गांव में हो रहे महानंदा नदी से कटाव स्थल पर महानंदा विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य शुरू किया जा रहा है.
अमदाबाद. प्रभात खबर में शनिवार को प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला. प्रखंड के लखनपुर पंचायत अंतर्गत बेलगच्छी गांव में हो रहे महानंदा नदी से कटाव स्थल पर महानंदा विभाग द्वारा कटाव निरोधी कार्य शुरू किया जा रहा है. ज्ञात हो कि बेलगच्छी गांव समीप पिछले दो दिनों से महानंदा नदी से कटाव हो रहा था. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कटाव होने की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई थी. कटाव की जायजा वरीय अधिकारी द्वारा लिया गया. बेलगच्छी गांव में महानंदा नदी से हो रहे कटाव की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. लोगों की मांगें को भी प्रमुखता से रखी गयी. ग्रामीणों ने प्रभात खबर को धन्यवाद कहा. ग्रामीणों ने बेलगच्छी गांव में कटाव की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी. सूचना पर पदाधिकारी द्वारा कटाव की जायजा लिया था. इसके बाद महानंदा विभाग द्वारा बिलगच्छी गांव के समीप कटाव स्थल पर कटाव निरोधात्मक कार्य किया जा रहा है. बताया गया कि तत्काल स्लोपिंग बेडवार का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल महानंदा नदी से हो रहे कटाव रुक गया है. जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. ग्रामीणों ने फोल्डर क्रेटिंग का कार्य कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है