कर्मी मतपेटी व मतपत्र लेकर मतदान केंद्र के लिए रवाना

36 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 10:33 PM

बरारी. प्रखंड के 12 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों पद के लिए 27 नवम्बर को मतदान को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि 12 पैक्सों में मतदान को लेकर कुल 36 मतदान केन्द्रों के लिए 144 मतदान कर्मी, पांच सेक्टर अधिकारी एवं दण्डाधिकारी व बल को भेजा गया है. पी- वन, पी-टू, पी-थ्री सहित पोलिंग पार्टी को मतदान सामग्री मतपेटी मतपत्र देकर बूथ के लिए वाहन द्वारा रवाना किया गया. संवेदनशील 23, अति संवेदनशील 13 मतदान केंद्र है. पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सहित चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. प्रखंड में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. कुल 149 कर्मी को लगाया गया है. तीन एआरओ में माधवेन्द्र कुमार बीपीआरओ, आदर्श अमन एमओ एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अंजनी कुमार को लगाया गया है. मतदान उपरांत मतपेटी सील कर आदर्श मध्य विद्यालय गुरुबाजार में बने बज्रगृह में सभी मतपेटी को प्रत्याशी के समक्ष सील किया जायेगा. मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से आदर्श मध्य विद्यालय गुरुबाजार में शुरू किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version