संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्यकर्ता करें काम : डॉ करीम

जदयू प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक में संगठन को धारदार बनाने पर किया गया चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:39 PM

आजमनगर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में रविवार के दिन जदयू प्रखंड स्तरीय कार्य कारिणी की बैठक में संगठन को धारदार बनाये जाने पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिन्हा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम मुख्य रूप से मौजूद रहे. पूर्व राज्यसभा सांसद सह जदयू नेता डॉ अहमद अशफाक करीम ने कहा कि बिहार में वर्ष 2005 के बाद जो विकास का कार्य हुआ वह हमारे नेता नीतीश कुमार की देन है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ईमानदार नेता है. जिसे केवल बिहार के ही लोग नहीं बल्कि पूरे देश के लोग स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगठन को धारदार बनाने की दिशा में सभी कार्यकर्ताओं को काम करना होगा. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में बेहतर परिणाम के लिए यह आवश्यक है. जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने कहा कि जदयू के जिला अध्यक्ष बने कुछ दिन हुआ है. प्रखंड स्तरीय संगठन को धारदार बनाए जाने में पूरी ताकत झोंक दी गयी है. आगामी विधानसभा चुनाव में अत्यधिक सीट हासिल कर हमारे नेता नीतीश कुमार को बिहार का फिर से मुख्यमंत्री बनाना है. बैठक जदयू नेता समरेंद्र कुणाल, प्रमोद राय, मनोवर आजाद, इम्तियाज हैदर, प्रदीप घोष, सुरेश चंद्र सोरेन, लखन पासवान, राकेश सिंह, श्याम केसरी आदि नेताओं ने भी संबोधित कर संगठन की मजबूती पर चर्चा किया. मंच संचालन जदयू नेता अब्दुल सलाम ने किया. प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिन्हा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए डोर टू डोर अभियान छेड़ दिया गया है. गांव-गांव जाकर नये लोगों को जदयू से जोड़ा जा रहा है. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिन्हा के अलावा साबिर आलम, नीलांबर, केसरी लखन पासवान, लखन मंडल, धीरेंद्र प्रसाद सिंह आदि सैकड़ों की तादाद में जदयू कार्य करता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version