रबी मौसम में फसल कटनी को लेकर कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

रबी मौसम में फसल कटनी को लेकर कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:18 PM

डंडखोरा प्रखंड के किसान भवन के सभागार में गुरुवार को कृषि सांख्यिकी आवृत्तिचार्या रबी मौसम प्रशिक्षण में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मियों का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने रबी मौसम में होने वाले फसलों के कटाई उपरांत उपज आकलन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा किया. विभिन्न फसलों की कटाई किस रूप में करें. ताकि उपज की सही-सही आकलन हो सके. उन्होंने बताया कि राजस्व ग्रामवार फसल कटनी प्रयोग करने के उपरांत जो वास्तविक उपज आकलन होता है. उसी के आधार पर प्रखंड एवं जिले में विभिन्न फसलों की औसत उपज की आकलन होती है. पूर्व के वर्षों उक्त फसल की कितनी उपज थी एवं वर्तमान समय में कितनी उपज हुई है. इसकी तुलना की जाती है. फसल कटनी प्रयोग के आधार पर जो फसल का औसत उपज का आकलन किया जाता है. उसी के आधार पर फसल बीमा योजना की राशि या सरकार द्वारा फसल की खरीद करती है. इस मौके पर राजस्व अधिकारी चंदन कुमार, राजस्व कर्मचारी श्वेता कुमारी, कृषि समन्वयक अभिनंदन कुमार झा, किसान सलाहकार शाहनवाज अहमद, अमित कुमार, राम निरंजन कुमार, तनवीर आलम, डाटा इंट्री ऑपरेटर चंदन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version