Katihar news :विश्व एड्स दिवस पर शहर में निकाली गयी जनजागरूकता रैली, लोगों को दी गयी जानकारी
रैली समापन के उपरांत सिविल सर्जन सभागार में विश्व एड्स दिवस की उपलक्ष में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया
कटिहार. विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रविवार को जिला एड्स बचाव नियंत्रण इकाई की ओर से जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली सदर अस्पताल परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः सदर अस्पताल परिसर में समाप्त हुई. रैली को हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अशरफ रिजवी, गैर संचारी रोग अधिकारी डॉ आर सुमन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ आशा शरण, एड्स विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शौनिक प्रकाश ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली रास्ते में जन जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार, पंपलेट, बुकलेट वितरण करते हुए एचआईवी एड्स के बारे में लोगों को जागरूक किया. अलग-अलग स्लोगन द्वारा एचआईवी एसटीआई, ब्लड डोनेशन के बारे में भी जन जागरूक किया. इस रैली में गायनो संगठन से डॉ लक्ष्मी सेन, डॉ सुधा कुमारी, डॉ रंजना झा, लायंस क्लब, रेडक्रॉस, लायंस क्लब सेंटिनल, लायंस क्लब फेमिना, नेहरू युवा केंद्र, वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर, सेवा फॉर ऑल, केएनपी प्लस, एएनएम स्कूल की प्रशिक्षण छात्र एवं यातायात पुलिस के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार एवं सहयोगी पुलिसकर्मी रैली में शामिल रहे.
एड्स दिवस पर कार्यशाला का किया गया आयोजन
रैली समापन के उपरांत सिविल सर्जन सभागार में विश्व एड्स दिवस की उपलक्ष में एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत जिला के कार्यक्रम प्रबंधक शौनिक प्रकाश ने जिले के विभागीय वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए एचआईवी एड्स के लक्षण और कारण नियंत्रण पर विशेष प्रकाश डाला. डॉ आभा कुमारी पीपीटीसीटी काउंसलर के द्वारा संक्रमित गर्भवती महिला को दी जाने वाली सारी सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध है के बारे में बताया. एसटीआई काउंसलर मीनू कुमारी ने संक्रमित इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार इलाज कराने आम लोगों से आग्रह किया. जिला सुपरवाइजर डॉ मिथिलेश कुमार ने एचआईवी एड्स की उत्पत्ति से लेकर संक्रमित योजना जिसके अंतर्गत सेक्स वर्कर समलैंगिक एवं आईडीयू, प्रवासी मजदूर ट्रैक्टर्स एचआईवी एड्स फैलने की शुरुआती मुख्य स्रोतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इन स्रोतों से पाए गए संक्रमित मरीजों की भी जानकारी दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है