– मैं नहीं कर सकता आत्महत्या, अधिकारियों से स्मैक के बिक्री पर रोक लगाने की मांग आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर अवस्थित कई दुकानों में स्मैक, शराब, नशीली पदार्थ एवं प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री जारी है. एक युवक ने सोशल मीडिया पर स्मैक के नशे में बर्बाद होने की कहानी बताते हुए कहा कि मैं खुद स्मैक के आदि हो चुका हूं. आज के बाद स्मैक नहीं लूंगा और ना ही किसी को लेने दूंगा. सोशल मीडिया अकाउंट पर आत्महत्या करने की बात करते हुए कहा की कटिहार जिला के फुटानी चौक पर स्मैक का धंधा जोरों से फल फूल रहा है. दूसरी तरफ युवक ने ट्विटर अकाउंट के जरिए कटिहार पुलिस, डीजीपी बिहार एवं अन्य वरीय अधिकारियों को ट्वीट कर उक्त मामले की जानकारी दी है. कटिहार पुलिस मामले पर जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार आजमनगर, सालमारी, गायघट्टा, धबोल, चौलहर, मीनापुर, बघौड़ा, खुरियाल आदि कई अन्य जगहों पर इस तरह के नशीली पदार्थों के कारोबार चरम पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है