युवक ने घर में फंदे से लटक कर की खुदकुशी
घर के सभी सदस्य गये थे मेला देखने, उसी वक्त युवक ने उठाया कदम
कदवा. प्रखंड क्षेत्र के परभेली पंचायत के वार्ड संख्या 14 निवासी श्रवण शर्मा 30 वर्ष, पिता दशरथ शर्मा ने बुधवार की रात गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, घर के सभी सदस्य कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने घर से बाहर गये हुए थे. उसी वक्त कमरे को बंद कर श्रवण शर्मा ने अपने गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया. बाद में परिजन के घर आने पर घटना की जानकारी प्राप्त हुई. तत्पश्चात दरवाजा तोड़ कर युवक को घर से बाहर निकाला गया. जबतक कमरे से उसे निकाला जाता तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. वो अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ कर गया है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही कदवा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी तथा छानबीन में जुट गयी. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक सोना कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत
कटिहार. बारसोई-एनजेपी रेलखंड के बारसोई रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार को कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बारसोई जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 12502 में सफर कर रहे रेल यात्री बारसोई रेलवे स्टेशन के गेट संख्या एसके 369 के पास गिरने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बारसोई जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त में जुट गयी. इस दौरान जीआरपी ने मृतक की पहचान बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के डांगी निवासी अर्जुन कुमार महतो के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बारसोई जीआरपी थाना पहुंचे तथा अर्जुन के शव की पहचान कर रोने बिलखने लगे. बारसोई रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मृतक फल बेचने का कारोबार करता था. वह रायगंज फल खरीदने के लिए गया था. वापस लौटने के दौरान बारसोई रेलवे स्टेशन के समीप यह घटना घटी. इस संदर्भ में रेल थाना में यूडी कांड दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है