12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में हुई युवक की मौत, दोस्त ने बरामदे में शव को रख कर हो गया फरार

बरामदे में युवक के मृत पाये जाने पर परिजनों ने हत्या की जतायी थी आशंका

कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भवाड़ा में मंगलवार की सुबह घर के दरवाजे पर सोए 35 वर्षीय व्यक्ति के मृत पाये जाने पर परिजनों ने पहले हत्या की आशंका जतायी. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुटी तो मामला सड़क दुर्घटना का निकला. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार लिया. जानकारी के अनुसार, विकास दास अपने घर के बरामदे में चौकी पर सोया हुआ था. अहले सुबह उसका दोस्त पप्पू दास उसे बुलाने के लिए आया. विकास अपने दोस्त पप्पू के साथ निकला था. सुबह जब परिजन उसे उठाने के लिए आया तो वह मृत पड़ा था, तथा शरीर पर उसके चोट के निशान थे. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचित किया. मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा परिजन के फर्द बयान के अनुसार मुफस्सिल थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पप्पू दास को गिरफ्तार कर लिया.

दोस्त ने बताया बोलेरो ने मारी थी टक्कर

मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने जब गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ की तो मामला सड़क हादसा का निकला. पप्पू दास ने पुलिस को बताया कि वह दोनों जिगरी दोस्त थे तथा सुबह अपनी ऑटो में बैठकर जा रहे थे. इसी दौरान एक बोलेरो से उसकी ऑटो की टक्कर हो गयी और विकास ऑटो से गिर पड़ा. जिसे बोलेरो कुचलते हुए निकल गयी. घटना को देख पप्पू डर गया और अमृत विकास के शव को उसके बरामदे में रखकर फरार हो गया. जिस कारण परिजनों को लगा कि पप्पू ने उसकी हत्या कर शव को यहां रख छोड़ा है. इसलिए हत्या की आशंका जताया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गयी. जांच के दौरान मामला हत्या का नहीं अपितु दुर्घटना का निकला. पुलिस ने ऑटो चालक पप्पू दास को गिरफ्तार कर लिया. परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर सड़क दुर्घटना में हुई मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

शशि रंजन कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें