धारदार हथियार से युवक को किया घायल, पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

धारदार हथियार से युवक को किया घायल, पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:57 PM

कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलासी पुलिस शिविर के शिवाडीह गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. कोलासी पुलिस शिविर में दिये आवेदन के अनुसार पिछले दिनों अशोक कुमार सिंह शिवाडीह चौक से अपने घर की तरफ जाने के क्रम में संदलपुर स्कूल के पास पहुंचे. आरोप है कि तभी पहले से घात लगाकर बैठे पिता-पुत्र भृघुनाथ सिंह, रवि कुमार सिंह ने मारपीट शुरू कर दिया. पिता भृघुनाथ सिंह के आदेश पर धारदार हथियार निकाल कर गर्दन पर चलाना चाहा. बचने के क्रम में पीछे हट जाने से हथियार ओठ के नीचे लग गया. जिससे खून बहने लगा. फिर हो हल्ला होने पर अगल-बगल के ग्रामीण जमा हो गये. घायल अशोक कुमार सिंह को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल ले जाया गया. कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है. घटना की जांच की जा रही है. दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version