12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी में डूब कर युवक लापता

युवके लापता होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

कुरसेला. थाना क्षेत्र के मधेली बारह नंबर ठोकर के समीप सोमवार को गंगा स्नान करने गया युवक नदी में डूब कर लापता हो गया. युवक के डूबने पर तट पर शोर मच गया. जब तक नदी में डूबे युवक को बचाने का प्रयास शुरु हुआ. तब तक वह नदी में लापता हो गया था. युवक के नदी में डूबने की जानकारी घर वालों को दी गयी. परिवार सहित गांव के लोग समेली गांव से नदी के तट की ओर दौड़ पड़े. तट पर परिजनों का चीख चित्कार मच गया. गंगा नदी में बारह नंबर ठोकर के समीप डूबा युवक सूरज कुमार (20) उर्फ चिंटू पिता अनिल मंडल समेली प्रखंड के चांदपुर पूर्वी पंचायत के विष्णीचक चांदपुर गांव का निवासी है. जानकारी अनुसार, सोमवारी पूजा को लेकर युवक गांव के चार लड़के के साथ सुबह मधेली के बारह नम्बर ठोकर के समीप गंगा स्नान करने गया था. स्नान करने के क्रम में युवक सूरज नदी में डूब गया. युवक डूब कर नदी के तेज प्रवाह में बह गया. घटना के जानकारी पर सीओ कुरसेला, थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ठोकर के समीप तट पर पहुंचे. तत्काल स्थानीय गोताखोरों के नदी में युवक को तलाश करने में लगा दिया. गोताखोरों को नदी में डूबे युवक को तलाश करने में सफलता नहीं मिल पायी. उसके बाद सीओ व थाना अध्यक्ष के निर्देश पर एसडीआरएफ का दो दल नदी में युवक को खोजने में लगाया गया. समाचार प्रेषण तक नदी में डूबे युवक का तलाश नहीं हो पाया था.

गंगा मैया से आंचल फैला कर मां भीख मांग रही थी मां

पुत्र के गंगा नदी में डूबने के वियोग में युवक सूरज की मां रंजी देवी तट पर दहाड़ मार रोते हुए गंगा मैया से पुत्र को वापस कर देने की आंचल फैला कर भीख मांग रही थी. मां रोते हुए गंगा मैया से आरज़ू कर कह रही थी कि उनसे क्या कसूर हुआ कि गंगा मैया उनका पुत्र उनसे छीन रही है. तट पर युवक की मां के क्रंदन रुदन के करुण पुकार से हर कोई द्रवित हो उठा. नदी में लापता युवक तीन भाई बहनों में बड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें