रंगदारी नही देने पर युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में रेफर
मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर की घटना
मनिहारी. मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में 20 वर्षीय युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में मिठू पिता नाजीर घायल हुआ है. स्थानीय लोगों ने मिठू को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद कटिहार रेफर किया गया. पीड़ित मिठू ने बताया कि नारायणपुर का रहने वाला बुल्ला रंगदारी मांग रहा था. रंगदारी नहीं देने पर गोली मार दी, जिससे घायल हो गया. रुपये भी छिनतई कर लिया. वह पहले भी रंगदारी मांगता था. घटना के बाद बुल्ला फरार हो गया. पहले भी वह इस प्रकार का घटना कर चुका है. सूचना पर मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अनि गौतम कुमार अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष ने घायल से घटना की जानकारी ली. मनिहारी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए घायल को कटिहार भेजा गया है. गोली चलने के मामले में बताया कि इसकी जांच हो रही है. मनिहारी पुलिस मामले की जांच करते हुए आगे कार्रवाई कर रही है.
जाल को लेकर हुए विवाद में तीन नाबालिग भाइयों पर हमला कर किया घायल
कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोलाघाट में नदी में लगाये गये जाल चोरी होने की बात पर हुए विवाद में एक पक्ष के तीन लड़का घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान घायल आसिक ने बताया कि वह अपने भाई आरिफ एवं सारिख के साथ नदी पर गया था. जहां उसने जाल लगा रखी थी. जब पहुंचा तो देखा उसका जाल वहां नहीं है. बगल के खेत में कुछ लोग उसकी जाल को खोल कर रख लिया है. जब इस बात को दूसरे पक्ष के लोगों से कहीं तो उन लोगों ने विवाद करना शुरू कर दिया. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से सभी भाईयों पर प्रहार कर दिया. जिसमें तीनों लड़के घायल हो गये. घटना पश्चात घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है