Katihar news : शादी में हर्ष फायरिंग में युवक के पांव में लगी गोली, अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज
पुलिस मामले की जांच में जुटी
कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के कुली पाड़ा में शादी समारोह के दौरान हुए हर्ष फायरिंग में एक युवक के पांव में गोली लगने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस रिसेप्शन पार्टी में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गये थे. हर्ष फायरिंग में बढ़ती मौत की घटनाओं को लेकर सरकार ने हर्ष फायरिंग पर रोक लगा दी है. बावजूद सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए लोग शादी समारोह सहित अन्य उपलक्ष्य में बेधड़क हर्ष फायरिंग करते हैं. नगर थाना क्षेत्र के कुलीपाड़ा में रविवार की रात गिरी राज कुमार के घर रिसेप्शन पार्टी चल रही थी. इसी पार्टी में हर्ष फायरिंग होने लगी. इसी दौरान एक गोली बगल के ही युवक राम भजन शर्मा को पैर में गोली लग गयी. गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा. गोली लगते देख पंडाल में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. घटना को लेकर वहां मौजूद लोगों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच में जुट गयी. घटना को लेकर पुलिस घायल के फर्द अभियान पर अज्ञात के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. कहते हैं थानाध्यक्ष हर्ष फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी. उक्त सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है. घायल के फर्द बयान पर नगर थाना में अज्ञात अपराधी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित अन्य धारा के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. सुमन कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है