मॉर्निंग वाॅक कर घर लौटने वक्त युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर

मॉर्निंग वाॅक कर घर लौटने वक्त युवक को मारी गोली, स्थिति गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:21 PM

कटिहार थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत की घासी टोला गांव में सोमवार की सुबह एक युवक को गोली उस समय मार दी गयी, जब वह करीब 6:30 बजे मरंगी से मॉर्निंग वाॅक कर घर की ओर लौट रहा था. गोली से घायल युवक शिवरंजन कुमार सिंह ने बताया कि मरंगी से घर घासी टोला लौटने के क्रम में शिव मंदिर के सामने पहुंचे पर उसी क्रम में घासी टोला निवासी प्रेम रंजन उर्फ छोटू गोस्वामी ने गोली चला दी. गोली शिवरंजन के बाये पैर के घुटना के नीचे जा लगी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना मनसाही पुलिस दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपित प्रेम रंजन उर्फ छोटू गोस्वामी, उसकी बहन निशा कुमारी, उनकी मां मोसोमात मीरा देवी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. घटना के बाद घायल युवक शिवरंजन कुमार सिंह पिता अवधेश सिंह को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार ले गये. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां घायल युवक का इलाज जारी है. घटना को लेकर घायल युवक के चाचा विपिन कुमार सिंह ने मनसाही थाना में आवेदन देते हुए कहा कि सोमवार की सुबह करीब 6:30 बजे घर से कुछ ही दूरी घासी टोला शिव मंदिर में पूजा करने गया था. इसी बीच मंदिर परिसर में लगे आम पेड़ के एक टहनी जा रहे ट्रक के चपेट माने से टूट कर रास्ते पर गिर गया. उसी टहनी को गांव के कुछ लोग हटाने लगे. इतने में प्रेम रंजन उर्फ छोटू गोस्वामी ने गाली ग्लौज करते हुए घर से हथियार लेकर उपस्थित लोगों के बीच गोली फायरिंग कर दिया. जिसे मरंगी की ओर से आ रहे शिवरंजन कुमार सिंह उर्फ फूनटूस को बाये पैर के घुटना के नीचे गोली जा लगा. जबकि घटना उनकी बहन निशा कुमारी, मां मोसोमात मीरा देवी को भी नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना के बाद मनसाही पुलिस ने तीनों आरोपित को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपित के घर से एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक खोखा बरामद किया है. एसपी ने घटना स्थल का किया जांच घटना के बाद घासी टोला शिव मंदिर परिसर की जांच करने एसपी वैभव शर्मा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बारीकी से घटना की जांच की. एसपी ने कहा कि दो पक्षों में विवाद था. जिसमें एक युवक को गोली लगी है. जिसका इलाज चल रहा है. मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. थाना अध्यक्ष को कई निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्ष आलोक राय ने बताया घटना में संलिप्त हथियार एवं गोली की बरामदगी हुई है. तीन नामजद आरोपित को गिरफ्तार भी किया गया है. जिसे आगे की कागजी कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version