युवक-युवती कौशल प्रशिक्षण के लिए 26 तक करें आवेदन

अल्पसंख्यक कल्याण के सहायक निदेशक ने बैठक में दी जानकारी

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:58 PM

कटिहार. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक चंदन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय वेश्म में सभी वक्फ बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के 20610 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजनान्तर्गत रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण में कटिहार जिले के अधिक से अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के अभ्यर्थियों को लाभान्वित करने को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक में सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण ने सभी वक्फ बोर्ड के सदस्यों को अवगत कराया कि प्रबंध निदेशक बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड पटना के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के 20610 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजनान्तर्गत रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किया गया है. ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26-06-2024 को प्रारंभ किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 26-07-2024 तक निर्धारित है. इस निर्धारित तिथि में अल्पसंख्यक समुदाय के 18 से 45 वर्ष के इच्छुक उम्मीदवार जिसका वार्षिक आय अधिकतम 450000.00 (चार लाख पचास हजार) रुपये तक है. वह उम्मीदवार इस कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित 24 विभिन्न ट्रेड प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्रमशक्ति योजनान्तर्गत रोजगारोन्मुख कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन करने में उत्पन्न समस्याओं के निदान, सहयोग एवं किसी अन्य प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने के निमित्त जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय कटिहार में हेल्प डेस्क बनाया है. जिसमें कर्मियों की भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इस हेल्प डेस्क पर उपस्थित कर्मियों से कोई भी अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवार आवेदन से संबंधी किसी भी प्रकार के सहयोग एवं जानकारी प्राप्त कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version