14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पहुंचाने जा रहा युवक गिरफ्तार

शराब पहुंचाने जा रहा युवक गिरफ्तार

कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ागोला में छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से 9.600 लीटर विदेशी शराब बरामद कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा के निर्देश पर उत्पाद टीम ने बरारी थाना क्षेत्र के काढ़ा गोला घाट के समीप छापेमारी की.

जिस क्रम में उत्पाद पुलिस ने घाट के आसपास कई लोगों की तलाशी भी लिया. उसी क्रम में उत्पाद टीम के हत्थे एक युवक चढ़ा. जब पुलिस ने उसके समान की तलाशी ली तो उसके पास से विभिन्न ब्रांड के बोतल व ट्रेटा पैक विदेशी शराब बरामद हुआ. उत्पाद पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपित शराब तस्कर अंकु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक श्री झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से विभिन्न ब्रांड की 9.600 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. आरोपित के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें