बक्सर रेलवे स्टेशन पर गिरकर युवक की मौत

प्रदेश से मजदूरी करके लौट रहा था घर, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:34 PM

कदवा प्रखंड के परभेली पंचायत के सधेली ग्राम निवासी विष्णु कुमार 22 वर्ष, पिता खेखरू शर्मा की ट्रेन से गिरकर बुधवार को मौत हो गयी. गुरूवार को शव घर पहुंचते ही परिजनां में कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, विष्णु कुमार अन्य प्रदेश में मजदूरी करने गया था. मजदूरी कर घर लौटने के क्रम में बक्सर जिला के बक्सर रेलवे स्टेशन के करीब ही बक्सर यार्ड माल गोदाम के पास ट्रेन से गिरने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. जिन्हें रेलवे कर्मियों ने रेलवे अस्पताल ले जाया गया. जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिसकी सूचना उनके परिजन को दिया गया. सूचना प्राप्त होने पर परिजन बक्सर पहुंचे. शव के पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उनके माता-पिता तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. उसके घर सहित पूरे गांव मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. विष्णु का एक भाई और एक बहन भी है. उनके परिजनों ने रो-रो कर कहा कि अगर बिहार में ही काम मिल जाता तो मेरे बेटे को परदेश नहीं जाना पड़ता और मेरे बेटे की इस तरह से मौत नहीं होती. मेरा यही बड़ा बेटा हमलोगों का मजदूरी कर भरण पोषण किया करता था. इस विषय में सरकार को भी सोचने की आवश्यकता है. ताकि बिहार में ही रोजगार मिले तो कोई भी मजदूर अन्य प्रदेश पलायन नहीं करें. जिला परिषद आशा सुमन, जदयू नेता अंजार आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश भगत, बीजेपी नेता धर्मेंद्र नाथ ठाकुर, मनोज मंडल आदि ने विष्णु कुमार के असामयिक मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है तथा मौके पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version