Loading election data...

महानंदा नदी में युवक की डूबने से मौत

24 घंटे बाद शव बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 11:38 PM

बलिया बेलौन. सालमारी थाना क्षेत्र के तेघड़ा पंचायत के बलदीयागाछी गांव के 20 वर्षीय युवक की महानंदा नदी में डूबकर मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान जीवन राय पिता स्व मंटू राय के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार युवक मंगलवार की सुबह घर से झौआ के लिए निकला था. मंगलवार को ही खोजबीन के दौरान युवक का चप्पल महानंदा निगम पुल के नीचे पड़ा मिला तो परिजनों ने डूबने की आशंका जतायी. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने महानंदा में घंटों तलाश की गयी और बुधवार के दोपहर दो बजे मृतक युवक का शव बरामद किया गया. इस घटना पर परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मृतक के माता-पिता का पहले ही मौत हो गयी है. अकेला मजदूरी कर दो बहन और एक छोटे भाई का भरण पोषण करता था. उसकी मौत होने के बाद छोटे-छोटे भाई, बहन का देख रेखा अब कौन करेगा. सालमारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की शव बरामद कर ली गई है. प्रथमदृष्टया डूबकर मरने की आशंका है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. परिजन राजेश राय, गोविंदा राय, नंदकिशोर राय, शंकर राय, चंदन राय आदि ग्रामीणों ने बताया कि यह लड़का काम कर अपने परिवार चलता था. अब उनके छोटे-छोटे भाई-बहन का क्या होगा. मृतक के परिजन को आपदा फंड से सहायता राशि देने की मांग जिला पदाधिकारी, अंचलाधिकारी से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version